झांसी। सूने घर का ताला तोड़कर हुई लाखों की चोरी की घटना का खुलासा करने की मांग को लेकर एक परिवार इलाईट चौराहे पर धरने पर बैठ गया। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने उन्हे चोरी की घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने का आश्वासन देकर उठा कर घर भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक चिरगांव थाना क्षेत्र के कटरा मोहल्ला निवासी अजय सिंह अपने पत्नी बच्चों के साथ आज इलाईट चौराहे पर धरने पर बैठ गया। उनका आरोप है की उनके सूने घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी की घटना हुई है। जिसमे चिरगांव पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन चोरों को पकड़ने में कोई रुचि नहीं ली जा रही। इधर परिवार के धरना पर बैठने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ितों को उठाकर उन्हें घर भेजते हुए चोरी का जल्द खुलासा करने का आश्वाशन दिया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






