Home उत्तर प्रदेश प्रतिभाशाली कलाकारों को निखारने के आगाज देगा मंच

प्रतिभाशाली कलाकारों को निखारने के आगाज देगा मंच

28
0

झांसी। बुंदेलखंड की ऐतिहासिक भूमि में से अनमोल प्रतिभावान रत्नों को तलाशने के लिए आयोजित किया जा रहा आगाज शो कलाकारों को देगा बड़ा मंच।स्थानीय स्कूल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कार्यक्रम आयोजक गरिमा वरसैया ओर आकाश नायक ने जानकारी देते हुए बताया की वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की कर्मभूमि झांसी में पंडित दिन दयाल उपाध्याय सभागार में 30 अप्रैल 2023 को आगाज फिल्मों तक का सफर कार्यक्रम होना तय है। इस कार्यक्रम के माध्यम से ऐतिहासिक भूमि में से कलाकार अनमोल रत्नों को मंच देकर उन्हें निखारने का और बड़े मंच पर लाने का कार्य किया जा रहा है।उन्होंने बताया की आगाज मंच पर पहुंचने के पहले कलाकारों को अलग अलग ऑडिशन देने होंगे और उसके पूर्व पहले दो सौ रुपए का पंजीकरण कराना होगा। इस कार्यक्रम का ऑडिशन 23 अप्रैल को सुबह दस बजे से दीनदयाल सभागार में होगा। ऑडिशन पास करने वाले कलाकारों को आगाज मंच दिया जाएगा साथ ही बॉलीवुड के डायरेक्टर, कलाकारों से उन्हे सम्मानित कराया जायेगा। जिन कलाकारों की प्रस्तुति बॉलीवुड कलाकारों को पसंद आएगी उनका मंच से ही बॉलीवुड तक का सफर प्रारंभ हो सकता है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here