Home उत्तर प्रदेश घड़ा भ्रष्टाचार का” घूमेगा गली गली

घड़ा भ्रष्टाचार का” घूमेगा गली गली

27
0

झांसी। भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी ने “”घड़ा भ्रष्टाचार का” हाथ में लेकर किया प्रदर्शन किया और कहा की सभी जगह भ्रष्टाचार है मुख्य रूप से सरकारी योजनाओं में।राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित पंकज रावत ने कहा सरकार की योजनाएं गरीब और मध्यम वर्ग के लिये आती है यहां तक की उद्योगपतियों के लिए भी वरदान सिद्ध होती हैं । सरकार भी जनता की बेहतरी के लिए तमाम तरह की योजनाओं को लाती है, और मंशा भी यही होती है की जनता तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचे लेकिन ऐसा होता नहीं है, क्योंकि जिनको योजनाओं को क्रियान्वित करने की जिम्मेदारी सौंप जाती है वही योजना में पलीता लगाते हैं, और मजबूरी का फायदा उठाते हुए लोगों को लूटने में लगे हुए हैं और सताय हुए लोग योजना ना मिल पाए उसके डर से या उनके खिलाफ की कार्यवाही न हो जाये शांत रहते हैं और मोटी रकम लूट आते हैं। रावत ने कहा कि यह “घड़ा भ्रष्टाचार का” गली-गली घूमेगा ऑफिस के बाहर पूरे बुंदेलखंड में घूमेगा और लोगों को आमंत्रित करेगा कि यदि वे भ्रष्टाचार के शिकार हुए हैं तो इस मटके में अपनी शिकायत लिख कर डाले कि उन्हें कैसे भ्रष्टाचार से लूट गया इसके बाद इस मटके को बड़ी सभा में खोला जाएगा और जो दोषी होगा बर्खास्त कराया जाएगा ना कि निलंबित ।इस अवसर पर श्रुति चड्ढा, आनंद मुद्गल, राजेश तिवारी, जय किशन, अमित यादव, राकेश सिरोठिया, एनपी सिंह आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here