Home उत्तर प्रदेश खरीद नियंत्रण कक्ष का दूरभाष सं०- 0510-2452254 है

खरीद नियंत्रण कक्ष का दूरभाष सं०- 0510-2452254 है

23
0

झांसी। सम्भागीय खाद्य नियंत्रक, झॉसी सम्भाग चन्द्रभान यादव ने अवगत कराया है कि रबी विपणन वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग, उ०प्र०, जवाहर भवन, लखनऊ के निर्देशानुसार रबी- विपणन वर्ष 2022-23 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत गेहूँ क्रय हेतु समय सारणी जारी की गयी है। उक्त के क्रम में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत गेहूँ क्रय क्रय में प्राप्त होने वाली शिकायतों के अनुश्रवण हेतु खरीद नियंत्रण कक्ष सम्भागीय खाद्य नियंत्रक झाँसी सम्भाग झाँसी कार्यालय में स्थापित किया जाता है। उक्त नियंत्रण कक्ष प्रातः 09 बजे से सायं 06 बजे तक खुला रहेगा तथा उक्त के अतिरिक्त रविवार व राजपत्रित अवकाशों को छोड़कर अन्य अवकाश के दिनों में भी प्रातः 10 से दोपहर 01 तक कियाशील रहेगा नियंत्रण कक्ष में श्रीमती आरती श्रीवास्तव (क०स०), श्रीमती ऋचा यादव (व०स०), श्रीमती आशा देवी (क०स0) एवं श्रीमती केशर देवी (चपरासी) उक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जाती है। खरीद नियंत्रण कक्ष का दूरभाष सं०- 0510-2452254 है। उन्होने उपरोक्त कार्मिको को आदेशित किया है कि खरीद नियंत्रण कक्ष में कृषकों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का नियमित रूप से निस्तारण करेगें तथा शिकायत पंजिका में दैनिक रूप से प्राप्त शिकायतकर्ता का नाम पता, मोबाइल नम्बर शिकायत का प्रकार / संक्षिपत विवरण तथा निस्तारण की तिथि सहित उल्लेख करते हुये प्रतिदिन अधोहस्ताक्षरी के समक्ष अवलोकनार्थ प्रस्तुत करेगें। सम्बन्धित कार्मिक उक्त आदेशो का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेगें। किसी प्रकार की शिथिलता बरतने पर उत्तरदायित्व निर्धारित किया जा रहा है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here