झांसी। दो दिन पूर्व मंदिर से भगवान के चांदी के मुकुट चोरी करने वाले शातिर चोर को बड़ागांव थाना पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए चांदी का मुकुट ओर एक चाकू बरामद कर लिया है।जानकारी के मुताबिक बड़ागांव थाना क्षेत्र के पारीक्षा स्थित मन्दिर से 25अक्टूबर को भगवान की मूर्ति से अज्ञात चोर चांदी के दो मुकुट चोरी कर ले गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। देर रात एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत बड़ागांव पुलिस ने कानपुर राजमार्ग के पास से एक संदिग्ध को दबोच लिया। पुलिस ने उसकी तलाशी के दौरान एक चाकू ओर दो चांदी के मुकुट बरामद किए। पूछताछ में पकड़े गए संदिग्ध ने अपना नाम जीतू लोहा पीटा निवासी भांडेर चुंगी चिरगांव बताया। पूछताछ में जीतू ने परीक्षा मन्दिर से चोरी करने की घटना स्वीकर करते हुए बताया कि उसके कब्जे से बरामद चांदी के मुकुट उसी मन्दिर से चोरी किए थे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






