झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में देर शाम पड़ोसी के घर हो रहे विवाद को निपटाने गए व्यक्ति के साथ धक्का ढाई होने से जमीन पर गिरकर चोट लगने से घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ओर परिजनों ने उसे उपचार के लिए मेडिकल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हसारी पावर हाउस के पीछे रहने वाले गोलू अंकिता और उसकी मां का घर में आपसी विवाद चल रहा था। विवाद मारपीट में बदल गया। जोर जोर से चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर आ गए लेकिन किसी ने उस विवाद में पड़ने की कोशिश नही की। इसी दौरान अंकिता ने कहा की वह गैस से खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर लेगी। यह बात सुन रहा भीड़ में मौजूद पड़ोसी इंदल उनके घर में घुसा और सभी को अलग अलग कर विवाद खत्म कराने का प्रयास करने लगा। इसी बीच आपस में हो रही धक्का मुक्की में इंदल को धक्का लग गया और वह घर के बाहर जमीन पर गिर गया। जिस से उसके सर में चोट आने से खून बहने लगा। इधर घायल पड़े इंदल की सूचना पर पहुंचे परिजन और पुलिस ने उसे उपचार के लिए मेडिकल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया की मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





