Home उत्तर प्रदेश बिगड़ी यातायात व्यवस्था और चालान के नाम पर हो रही अवैध वसूली...

बिगड़ी यातायात व्यवस्था और चालान के नाम पर हो रही अवैध वसूली के विरोध में राष्ट्रभक्त संगठन ने डीएम को दिया ज्ञापन

25
0

झांसी । महानगर व ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस द्वारा चालान की अवैध वसूली व कैमरे लगाकर ओवर स्पीड के अंधाधुंध चालान किए जा रहे हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र की गरीब जनता जो बमुश्किल से 2 जून की रोटी जुगाड़ कर पाती है व जिसकी आमदनी ₹30000 से नीचे है उन्हे एक माह में तीन से चार चालान 3 से ₹5000 तक के दिए गए हैं इसी तरह से झांसी के छोटे-छोटे पॉइंट पर ट्रैफिक दरोगा सिपाही खड़े होकर दिन भर दो पहिया वाहन चालकों व चार पहिया वाहनों को रोककर हाई सिक्योरिटी प्लेट के नाम पर सीट बेल्ट के नाम पर हेलमेट के नाम पर हजारों रुपए के चालान काट रहे हैं जब उनसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमें प्रतिदिन 50 चालान का टारगेट दिया गया है अपना टारगेट पूरा करने के चक्कर में दोषी ना होने पर भी जो जबरदस्ती चालान काटे जा रहे हैं जबकि पूरे महानगर में कहीं भी गति सीमा से संबंधित कोई भी साइन बोर्ड नहीं लगा है सिर्फ सर्किट हाउस पर 20 किलोमीटर और 20 कदम की दूरी पर 45 किलोमीटर घंटा का बोर्ड लगा है नियम के अनुसार न तो हर बार हेलमेट लगाना आवश्यक है ना ही सीट बेल्ट लगाना क्योंकि गति सीमा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा के बीच होती है वहीं राष्टभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अडर्जरिया ने झांसी डीएम को ज्ञापन देते हुए पत्रकारों को बातचीत के दौरान कहीं वही उन्होंने बताया कि झांसी के अंदर कहीं भी पार्किंग स्थल नहीं है अवैध टैक्सी बस स्टैंड संचालित है स्मार्ट सिटी के नाम पर नगर निगम के जो पार्किंग स्थल है उनकी पार्किंग दर ₹1000 महीने से बढ़ाकर ₹4500 कर दी गई है ठेकेदार कहीं भी पार्किंग स्थल के नाम पर अवैध वसूली करने लगते हैं जबकि आपे मिनी टैक्सी अवैध डंपर अवैध बालू के ट्रैक्टर इत्यादि सड़कों पर बेखौफ दौड़ते हैं इनका कोई चलान नहीं होता वही झांसी डीएम को ज्ञापन देने पर संबंधित अधिकारीगणों ने पुराने चालान माफ करने का भरोसा दिया है वही चालान की अवैध वसूली ना रुकने पर राष्ट्रवाद संगठन ने बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है यह कहा है कि ट्रैफिक कार्यालय में सारे वाहन जमा कराए जाएंगे इस मौके पर राष्ट्रभक्त संगठन के हजारों कार्यकर्ता एकत्रित रहे रहे ।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here