झांसी। अगर आप शादी समारोह ओर अन्य शुभ कार्यों में अगर कोई बड़ा आलीशान होटल बुक कर रहे है तो पहले उसके खाने का स्वाद चख लीजिए। अन्यथा आपके आयोजन में आने वाले अतिथियों के सामने आपकी नाक कट जाएगी। ऐसा ही एक आयोजन के दौरान खाने में गंदगी मिलने पर हंगामा हो गया। जिस पर आयोजक की ओर से एक व्यक्ति ने प्रभा में मिलने वाले गुणवत्ता विहीन खाने की हकीकत सोशल मीडिया पर उजागर कर दी। आनन फानन में होटल मैनेजमेंट ने किसी प्रकार आयोजकों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया। जानकारी के मुताबिक दो दिन पूर्व एक कार्यक्रम होटल प्रभा में आयोजित किया जा रहा था। जिसमें देर शाम खाना खाने के दौरान खाने में अनियमितताएं मिली, जिस पर हंगामा खड़ा हो गया। आयोजन में शामिल सीपरी बाजार के एक भाजपा के व्यापारी नेता ने सोशल मीडिया पर होटल का नाम डालते हुए जनता से अपील करते हुए लिखा कि यहां आयोजन मत करिए यहां का खाना गंदगी से भरा है। सूत्र बताते है कि होटल मैनेजमेंट द्वारा माफी मांगने के बाद मामला शांत हो गया और भाजपा व्यापारी नेता ने सोशल मीडिया से पोस्ट भी डिलीट कर दी। लेकिन एक आलीशान होटल में मिलने वाले गुणवत्ता विहीन खाने की सोशल मीडिया पर मिली जानकारी शहर भर में चर्चाओं का विषय बनी हुई है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





