झांसी। घर के बाहर खड़ा ट्रेक्टर को हटाने से मना करना वृद्ध महिला को महंगा पड़ गया। दबंग ने लाठी डंडा से हमला कर वृद्धा की मारपीट कर दी। पीड़िता ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है।जानकारी के मुताबिक सीपरी थाना क्षेत्र के ब्रह्म नगर निवासी कौशल्या देवी पत्नी नेतराम ने सीपरी थाना में दिए शिकायती पत्र में बताया की आज सुबह पड़ोस के रहने वाले दिलीप अवैध शराब विक्रेता दबंग युवक ने उनके घर के बाहर ट्रेक्टर खड़ा कर रास्ता अवरुद्ध कर दिया। जब उन्होंने ट्रेक्टर हटाने के लिए कहा तो दबंग ने गाली गलौज कर लाठी डंडा से जमकर मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





