झांसी। दिनदहाड़े हाईवे पर लगी जमीन पर दबंगई के बल पर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे दबंगों की सूचना पर मौके पर जैसे ही पुलिस पहुंची तो कब्जाधारी भाग गए। शिकायत कर्ता ने आरोप लगाया है की दबंगों ने उसे मारपीट कर जाति सूचक शब्दो से अपमानित भी किया है।जानकारी के मुताबिक रक्सा थाना क्षेत्र के टॉलप्लाजा के पास रहने वाले धर्मेंद्र अहिरवार ने पुलिस को बताया की टोल प्लाजा के पास उसकी हाईवे पर जमीन पड़ी है। रविवार की सुबह कुछ दबंग असलाह और जेसीबी मशीन लेकर उसकी जमीन पर पहुंचे और निर्माण कार्य शुरू करा दिया। इसकी सूचना मिलते ही वह मौके पर गया तो दबंगों ने उसकी लात घुसो से मारपीट कर उसे अपमानित किया और धमकी देकर भगा दिया। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची दबंग मौके से भाग गए। फिलहाल पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






