
झांसी। महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कोलेज में तैनात संविदा महिला स्टाफ नर्स ने अपनी मां को फोन करने के बाद आत्महत्या कर ली। स्टाफ नर्स ने आत्महत्या क्यों की इसके कारणों का पता नही चल सका। फिलहाल मृतक के शव का पैनल गठित कर पोस्टमार्टम किया जा रहा है।जानकारी के मुताबिक रक्सा थाना क्षेत्र निवासी कंचन राजपूत महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कोलेज में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत थी। उसका डेढ़ वर्ष पूर्व प्रेमनगर निवासी रेलवे कर्मी के साथ विवाह हुआ था। मंगलवार को वह अपनी ससुराल ने मायके रक्सा थाना क्षेत्र ग्राम पुनावली आई थी। देर शाम उसके परिजन सीपरी बाजार गए थे। तभी कंचन की मां मिथिला देवी ने रक्सा थाना पुलिस को सूचित किया की उसकी पुत्री कंचन घर पर अकेली है, ओर उसने फोन करके बताया की वह आत्महत्या कर रही है। मां ने पुलिस से मदद मांगते हुए कहा आप जल्दी पहुंचे। इस सूचना पर तत्काल रक्सा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा अंदर से मकान के दरवाजे बंद थे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दरवाजा तोड़कर अचेत अवस्था में पड़ी कंचन को उठाकर तत्काल अस्पताल भिजवाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया। वही पुलिस ने कमरे से कुछ नशीले पदार्थो की दवाइया बरामद की है। अनुमान लगाया जा रहा है कंचन ने नशीला इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या हत्या की। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट से क्लियर होगा। वही आत्मग्य का कारण अभी पता नही चल सका। मृतक का मोबाइल पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। उसका लोक खोलने का प्रयास किया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है की आत्महत्या से संबंधित कोई सुराग मोबाइल से मिल सकता है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






