Home उत्तर प्रदेश जी मीडिया का नया अवतार पिन न्यूज ऐप के माध्यम से गांव...

जी मीडिया का नया अवतार पिन न्यूज ऐप के माध्यम से गांव गली मोहल्ले की खबर आपके मोबाइल पर

22
0

झांसी। जी मीडिया एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन पूर्व राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा ने अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक के अवसर पर एक हाइपर लोकल पिन न्यूज ऐप लॉन्च किया था । जिसने खबरों को नया आयाम देना शुरू कर दिया है एप ने छोटे गांवों सहित देश के कोने-कोने की खबरें पिनकोड के माध्यम से हर आम खास तक पहुंचाने काम शुरू कर दिया। खबरों की दुनिया में जी मीडिया का नया आगाज पिन न्यूज ऐप के माध्यम से गांव गली मोहल्ले की खबर आपके मोबाइल पर बस अपने क्षेत्र का पिनकोड डालिए और ताजा खबर देखिए पढ़िए।झांसी जिला हेड प्रवीण भार्गव ने मीडिया को जानकारी साझा करते हुए बताया कि जी मीडिया ने अपना एप पिन न्यूज़ लॉन्च किया है खबरों की दुनिया में जी मीडिया ने नया अवतार लिया है पिन न्यूज ऐप के माध्यम से गांव गली मोहल्ले की हर खबर आप अपने मोबाइल पर बस पिनकोड डालते ही क्षेत्र की ताजा खबर देख सकते है । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वैसे ख़बरों की दुनिया में आपका और हमारा रिश्ता नया नहीं है, बल्कि हम दोनों लम्बे अरसे से आपकी ख़बरों को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया यानी TV और वेबसाइट पर जगह देते रहे हैं, लेकिन आज से हम आपके लिए एक ऐसा ऐप लेकर आ रहे हैं जिनसे गली, मोहल्ले और आपके इलाके की कोई भी खबरें नहीं छूटेगीPINEWZ एप हाइपरलोकल खबरों का एक ऐसा अड्डा है जहां आप अपनी तमाम खबरों को एक जगह दे सकते हैं। Zee मीडिया के साथ आप पहले से जुड़े हैं लेकिन इस एप के साथ जुड़कर आप हर ख़बरों को एक विशेष पहचान दिला सकते हैं. देश का हर जिम्मेदार नागरिक Pinewz के साथ पत्रकारिता की पारी शुरू कर सकता है। तो इस खास निमंत्रण को स्वीकारें और PINEWZ के साथ जुड़कर अपनी पहचान को आकार दें और अपनी आय में बढ़ोतरी करें. हमारी कोशिश है कि करीब साढ़े 6 लाख गांवों और 19000 PIN कोड के साथ अपनी कनेक्टिविटी मजबूत करें. आपका सहयोग अपेक्षित हैPINEWZ Partner एप को अभी डाउनलोड करें https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mailab.pinewzcreator

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here