Home उत्तर प्रदेश झांसी की शान भूमिका सिंह का नाम इतिहास के पन्नों में हुआ...

झांसी की शान भूमिका सिंह का नाम इतिहास के पन्नों में हुआ दर्ज

14
0

झांसीl झांसी शान मानी जाने वाली मिसेज इंडिया वर्ल्ड ,मॉडल और कई राष्ट्रीय वअंतरराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित भूमिका सिंह को आगरा में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का अवसर प्राप्त हुआlअजीत नगर बाजार कमेटी आगरा के द्वारा तिरंगा चौक पर पिछले चार वर्षों से लगातार प्रातः 10:00 राष्ट्रीय ध्वज फहराया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन देश की जानी मानी हस्ती के द्वारा ध्वजारोहण किया जाता है। इसकी शुरुआत 26 जनवरी 2018 से हुई थी ।विगत दिनों आगरा में ध्वजारोहण के लिए भूमिका सिंह को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया उन्होंने आगरा पहुंच कर ध्वजारोहण किया भूमिका सिंह ने बताया कि मेरे लिए काफी गर्व की बात है इतने बड़े आयोजन के लिए मुझे आमंत्रित किया गया। इसके लिए मैं कमेटी का धन्यवाद देती हूं। ध्वजारोहण करते समय अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही थी । कार्यक्रम के दौरान राजेश यादव, सुंदरलाल चेतवानी, परमात्मा सिंह अरोरा, अजय नोतनानी, मनोजन नोतनानी, दिनेश अरोरा, राणा रंजीत सिंह, पीयूष, विकास अग्रवाल, शिव शंकर सहज तेज सिंह कमांडो धर्मेंद्र यादव, इमरान अब्बास ,रिंकू अग्रवाल अनुराग कुशवाहा ,अरुण चौहान, सीताराम आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here