झांसी। हत्या के आरोप में जेल में बंद हत्या के आरोपी की आज तारीख पेशी थी। इस दौरान आरोपी ने तारीख पेशी पर जाते समय कचहरी परिसर में नशीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। आनन फानन में उसे उपचार के लिए मेडिकल कोलेज ले जाया गया।जानकारी के मुताबिक हत्या के मामले में झांसी जिला कारागार में बंद रोहित पुत्र कालका प्रसाद की मंगलवार को न्यायालय में तारीख पेशी थी। उसे सुबह न्यायालय तारीख पेशी पर लाया गया। यहां न्यायालय जाते समय पुलिस सुरक्षा में परिसर में रोहित ने नशीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। आनन फानन में उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





