झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के बडगांव गेट बाहर एक युवक को आठ दस दबंगों ने बेरहमी से लाठी डंडा ओर बेल्टों से पिटाई कर दी। युवक को बचाने आई उसकी मां को भी दबंगों ने जमीन पर पटक कर मारपीट कर दी जिससे उसका हाथ टूट गया। घटना की सूचना देने पुलिस चौकी गए पीड़ित को घर लौटने पर फिर दबंगों ने रास्ते में रोककर पीटा। पीड़ित के शरीर में गंभीर चोटों के निशान बता रहे की दबंगों ने कितनी बेरहमी की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर मुक्तिधाम के पीछे रहने वाले निवासी प्रीतम कुशवाह मोहल्ले के रहने वाले आधा दर्जन दबंगों ने किसी बात को लेकर मारपीट कर दी। इस घटना की सूचना देने वह बड़ागांव गेट चौकी पहुंचा। जहां से वह शिकायत कर अपने घर वापस जा रहा था। तभी दबंगों ने उसे रास्ते में रोक लिया और उसकी फिर लाठी डंडा ओर बेल्टों से बेरहमी से पिटाई कर दी। शोर शराबा सुनकर प्रीतम की मां उसे बचाने आई तो दबंगों ने उसे भी जमीन पर पटक कर मारपीट करते हुए उसके हाथ में चोट पहुंचा दी। पीड़ित युवक के शरीर पर बनी चोटों से आए घाव बता रहे दबंगों ने इसके साथ किस बेहरमी से पिटाई की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






