Home उत्तर प्रदेश विधायक ने दो टूक कहा विद्युतापूर्ति में जन सामान्य को हो रही...

विधायक ने दो टूक कहा विद्युतापूर्ति में जन सामान्य को हो रही परेशानी बर्दास्त नहीं होगी

25
0

झांसी। विगत एक सप्ताह से लड़खड़ाई विद्युतापूर्ति को सुचारू कराने को लेकर सदर विधायक पंडित रवि शर्मा ने ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर विद्युत अधिकारियों की तानाशाही से अवगत कराते हुए भीषण गर्मी में लोगों का विद्युत न मिलने से हो रही परेशानियों से अवगत कराया था। ऊर्जा मंत्री ने विधायक के पत्र को गंभीरता से लेकर विद्युत अधिकारियों को निर्देश किया था कि वह सदर विधायक से मिलकर विद्युत आपूर्ति पर रणनीति बनाए ओर जन सामान्य को भीषण गर्मी में विद्युत कटौती से मुक्ति दिलाए। ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर मंगलवार को मुख्य अभियंता चंद्रजीत प्रसाद, अधिशासी अभियंता प्रथम रेनू, एवं द्वितीय रविन्द्र कुमार, सहित उपखंड अधिकारी सीपरी मोहम्मद महताब, मुन्ना लाल पावर हाउस से सौरभ मंगला, जेल फीडर सत्यदेव, आदि विद्युत अधिकारी सदर विधायक के समाधान कार्यालय पहुंचे और ऊर्जा मंत्री के भेजे गए पत्र पर विद्युत समस्या के समाधान को लेकर चर्चा की। इस दौरान सदर विधायक ने विद्युत अधिकारियों को दो टूक में कहा कि भीषण गर्मी में विद्युत सुचारू न होना जनता की नाराजगी जाहिर है। ऐसी भीषण गर्मी में विद्युत की व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि जन सामान्य को हो रही परेशानी को ओर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here