झांसी। टोडीफतेहपुर थाना क्षेत्र साथी दुर्ग पर लगे सोने के कलश को चोरी करने आए बदमाशों ने कलश चोरी करने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते बदमाश घटना को अंजाम देने में असफल हो गए। वही बदमाशों ने चौकीदार का मोबाइल फोन छीन लिया ओर भाग गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने झाड़ियों से मोबाइल फोन बरामद कर लिया। लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका। पुलिस चौकीदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की तैयारी कर रही है। वही थाना प्रभारी ने दरोगा चौकीदार पर हुए हमले की घटना से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि बदमाश कलश चोरी करने आए थे। पुलिस की मुस्तैदी के चलते वह सफल नहीं हो सके। चौकीदार की शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक थाना टोडीफतेहपुर स्थित किला पर चालीस से पचास किलो कीमत का सोना और कलश चढ़ा हुआ है। इस पर अकसर बदमाशों की नजर रहती है। कई बार बदमाश चोरी का प्रयास कर चुके है। इसकी सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टि से वहां पुलिस अधिकारियों ने चौकीदार ओर पुलिस फोर्स की तैनाती की ड्यूटी लगा रखी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक देर रात थाने में तैनात दरोगा सुभाष की ड्यूटी लगी थी। दरोगा चौकीदार के साथ मौजूद थे। तभी रात्रि में बदमाश वहां आ धमके। बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला करने का प्रयास किया। चौकीदार का मोबाइल बदमाश कुछ दूरी पर फेंक कर भाग। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है। फिलहाल थाना प्रभारी ने दरोगा और चौकीदार पर हमला की घटना से इंकार कर दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






