झांसी। मोठ थाना क्षेत्र के ग्राम भुजोंद में देर रात आधा दर्जन से अधिक असलाह धारी बदमाशों ने एक फौजी के घर में घुसकर असलाह की दम पर उसकी मां को बंधक बनाकर सोने चांदी के जेवरात और नकदी लूट कर भाग गए। फिलहाल पुलिस इस घटना को चोरी की घटना बता कर जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने बताया की नींद से जागने पर बदमाश वृद्ध महिला को असलाह दिखाकर धमकाते हुए भाग गए। जानकारी के मुताबिक मोठ थाना क्षेत्र के ग्राम भुजौंद निवासी साठ वर्षीय विट्टी पत्नी स्व. घनश्याम का पुत्र फ़ौज में तैनात है, ओर वह नासिक में अपनी पत्नी बच्चों के साथ रहता है। बताया जा रहा है बिट्टी के पति का कोरोना काल में निधन हो गया था। तभी वह अपने घर में अकेली रहती है। देर रात आधा दर्जन से अधिक असलाह धारी बदमाश उसके घर में घुस गए और असलाह अड़ाकर बिट्टी को डरा धमका कर घर की अलमारी को खंगाल कर उसके अंदर रखे करीब पचास हजार रुपया और करीब आठ लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात लूट ले गए। वही पुलिस का कहना है की उनके पर चोरी होने की सूचना आई थी जिस पर पुलिस टीम मौके पर गई थी और जांच पड़ताल कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। वही मोठ थाना प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता ने बताया की बदमाश घर में चोरी की घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे। तभी खटपट की आवाज आने पर वृद्ध महिला जाग गई और शोर मचाने का प्रयास किया तभी बदमाश उसे असलाह दिखाकर धमका कर भाग गए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






