झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में लगातार हो रही घटनाओं को दृष्टि गत रखते हुए अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत देर रात अपराधियों की धर पकड़ में लगी पुलिस पर बदमाश ने तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा और तीन हजार रुपए बरामद कर लिए। पूछताछ में आरोपी ने अधिवक्ता के घर की गई लूट की घटना को स्वीकार कर लिया। वही पुलिस ने एक अन्य स्थान से एक युवक को और तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया।जानकारी के मुताबिक एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सीपरी बाजार थाना प्रभारी, मसीहा गंज चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ देर रात गस्त पर मोजूद थे। तभी सूचना मिली की शिवपुरी हाईवे रोड आश्रम के पास एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। वह पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस ने शक होने पर उसका पीछा करते हुए दबोचने का प्रयास किया जिस पर संदिग्ध ने पुलिस पर तमंचे से फायर झोंक दिया। पुलिस ने खुद का बचाव करते हुए घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अजमेर के अम्वाबादी तथा हाल मध्य प्रदेश ओरछा के पास धर्मशाला निवासी रवि सोनी बताया। पूछताछ में उसने बताया की वह घर घर जाकर जेवर पोलिस करता है और मोका लगते ही लूट छिनैती जैसी घटनाएं भी करता है। उसने बताया की 12 सितंबर को सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के आदर्श नगर मसीहा गंज में अधिवक्ता विजय खन्ना के घर हुई लूट की घटना को उसी ने अंजाम दिया था। उसने बताया की उनके घर से लूटी हुई चैन उसने बाजार में बेच दी। पुलिस ने बेची गई चैन का तीन हजार रुपया बरामद कर लिया। वही पुलिस ने आरोपी से एक तमंचा दो जिंदा एक खोखा कारतूस बरामद कर लिया है। वही सीपरी बाजार पुलिस ने जीआईसी स्कूल के पास से देर रात लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे बदमाश महेंद्र पुरी कॉलोनी निवासी नमन शिवहरे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद कर लिए है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






