Home उत्तर प्रदेश एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के रुपए चोरी करने वाला पकड़ा, साथी फरार,...

एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के रुपए चोरी करने वाला पकड़ा, साथी फरार, पुलिस पूछताछ में जुटी

24
0

झांसी। मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में बैंक में घुसकर लोगों के एटीएम कार्ड बदल कर रुपए चोरी करने वाले युवक को पब्लिक ने दबोच लिया। वही उसका एक साथी फरार हो गया। पब्लिक ने पकड़े गए युवक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। उसके कब्जे से पांच दर्जन से अधिक एटीएम कार्ड बरामद हुए है।जानकारी के मुताबिक मऊरानीपुर में एचडीएफसी बैंक में एक युवक किसान का एटीएम कार्ड बदलने का प्रयास कर रहा था। जिसे एक ऑटो चालक ने पहचान लिया और शोर मचा दिया। शोर मचाने पर कई लोग एकत्रित हो गए और युवक को दबोच लिया। पब्लिक ने उसकी जमकर पिटाई लगाई। इस दोरान उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 80 एटीएम कार्ड बरामद हुए है। वही उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। बताया गया है कि दोनो युवक इलाहाबाद प्रयागराज के रहने वाले है और यहां कई दिनों से लगातार एटीएम कार्ड बदलकर रुपए चोरी की घटनाएं कर रहे थे। पकड़े गए युवक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here