झांसी। भूगर्भ जल विभाग, खण्ड-(जियो0) झाँसी के द्वारा भूजल सप्ताह के दूसरे दिन जनपद-झाॅसी के विकासखण्ड-बबीना की ग्राम पंचायत-पुनावली कलां में जनसभा का आयोजन किया गया। उक्त सभा में सीनियर जियोफिजिसिस्ट शषांक शेखर सिंह, सहायक भू-भौतिकविद आकाश दीप, श्री मनीष कुमार कनौजिया पवन कुमार अवर अभियन्ता एवं श्री विक्रान्त सिंह प्राविधिक सहायक अटल भूजल योजना के आई0ई0सी एक्स्पर्ट मोहम्मद हैदर, परमार्थ समाज सेवी संस्थान से पंकज कुमार द्वारा किया गया। जनसभा में मनीष कुमार कनौजया ने जल संरक्षण के बार में छोटे छोटे घरेलु उपायों के बार में लोगों को जागरूक किया उन्होने रेनवाटर हारवेर्स्टिंग के बारे में बताया। आई0ई0सी एक्टपर्ट मोहम्मद हैदर जी ने भी जल संरक्षण के बारे में अपने विचार व्यक्त किया उन्होने सिचांई के बार में छोटे-छोटे उपाय बताये उन्होने कहा खेत में पानी मेड़बन्दी करके लगाये जिससे पानी की खपत कम हो। अन्त में श्री विक्रान्त सिंह प्राविधिक सहायक ने सभी को जल शपथ दिलायी गयी। साथ ही जनपद के अटल एकता पार्क में जनसभा का आयोजन किया, जिसका मुख्य बिन्दु- “जन-जन तक जल पहुॅचाना है, जल संरक्षण अपनाना है।“ उक्त बिन्दु पर शशांक शेखर सिंह, आकाश दीप, मनीष कुमार कनौजिया सहायक भू-भौतिकविद द्वारा पार्क उपस्थित जनमानक को वर्षा जल संचयन, संरक्षण, संवधर्न के साथ जल के हो रहे दोहन के रोकथाम के उपाय इत्यादि के विषय पर विस्तृत जानकारी दी, साथ ही उपस्थित समस्त जनमानक को भूगर्भ जल बचाने हेतु जल शपथ दिलाई गयी। उक्त जनसभा में भूगर्भ जल विभाग के समस्त कमर्चारीगण की उपस्थित थे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






