
झांसी। प्रेम नगर थाना क्षेत्र के बिजौली स्थित महाराज नगर में बीते दिनों जमीन के विवाद में दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। इसमें एक पक्ष के लोगों को दूसरे पक्ष के कई लोगों ने मिलकर हमला बोलते हुए जमकर मारपीट की,फायरिंग करते हुए गाड़ियां तोड़ दी। किसी तरह जान बचाकर पीड़ित पक्ष वहां से भागा था। पुलिस ने मामले में 12 नामजदों समेत 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।


मुकदमे के मुख्य आरोपी सत्येन्द्र यादव को पुलिस ने बीती शाम 21 दिन बाद मप्र के सागर से गिरफ्तार कर लिया है। बाकी 11 नामजद अभी शेष हैं। एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनों प्रेमनगर के बिजौली में हुए झगड़े के मुख्य आरोपी सत्येन्द्र यादव को पुलिस ने ग्राम करौंदा थाना धानगड़ जिला सागर मप्र से गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि पुलिस ने पीड़ित शिवम राय की तहरीर के आधार पर सत्येन्द सिंह यादव,रविन्द सिंह,हर्ष यादव,राकेश वडेदा यादव,राकेश राय,रजनेश राय,नितेश राय,अमर सेन,शिवा सेन,साहिल ठाकुर,विवेक यादव,रवि पासी समेत 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किया था।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






