Home Uncategorized माफियाओं ने पूर्व मंत्री की जमीन पर कर दिया अवैध खनन, शिकायत...

माफियाओं ने पूर्व मंत्री की जमीन पर कर दिया अवैध खनन, शिकायत पर कार्यवाही करते हुए ट्रेक्टर ट्राली जब्त, माफिया भागे

33
0

झांसी। रक्सा थाना क्षेत्र में वालू ओर मिट्टी का अवैध खनन जोरों पर चल रहा है। माफियाओं ने मशीन लगाकर कई जमीनों को खोद कर मिट्टी और वालू का खनन कर दिया। जिसमें माफियाओं ने पूर्व मंत्री की जमीन भी नहीं छोड़ी। इसकी जानकारी मिलने पर पूर्व मंत्री ने जिला प्रशासन ओर पुलिस प्रशासन से शिकायत की। शिकायत के बाद जिला प्रशासन, पुलिस ओर खनिज विभाग की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। टीम की छापेमारी की सूचना पर खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया ओर मौके से भाग निकले। वही पुलिस ओर प्रशासन की टीम ने मौके से एक ट्रेक्टर ओर एक ट्राली जब्त कर ली है। जानकारी के मुताबिक पूर्व मंत्री ने जिला प्रशासन ओर पुलिस को लिखित शिकायत करते हुए बताया था कि उनकी सारमऊ, पुनावली गांव में जमीन पड़ी है। साथ ही वहां सभी जमीन बीड़ा में आ चुकी है। इसके बावजूद वहां रहने वाले दबंग माफियाओं ने दबंगई के बल पर बड़े पैमाने पर मिट्टी ओर वालू का खनन करते हुए पहाड़िया गायब कर दी ओर जमीन को खोद डाला है। इस शिकायत के बाद एस डी एम, खनिज विभाग की टीम ओर रक्सा पुलिस ने संयुक्त रूप से शनिवार को छापेमारी की। टीम की भनक लगते ही माफिया मशीनें ओर ट्रेक्टर ट्राली लेकर भाग निकले। वही टीम ने जांच पड़ताल करते हुए पुनावली से मिट्टी का परिवहन कर ले जा रही एक ट्रेक्टर ओर एक ट्राली को जब्त कर लिया है। रक्सा थाना प्रभारी ने बताया कि पूर्व मंत्री की शिकायत पर प्रशासन, खनिज ओर रक्सा पुलिस ने कार्यवाही की है। उन्होंने बताया कि जिस स्थानों की शिकायत की गई वहां मध्यप्रदेश का भी बॉर्डर लगता है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here