झांसी। रक्सा थाना क्षेत्र में चार दिन पूर्व प्रेमिका ने जहर खा कर तो उसके प्रेमी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसका कारण मृतक प्रेमी का दोस्त ही था। उसके द्वारा प्रताड़ित करने पर दोनो ने आत्मघाती कदम उठाया था। पुलिस ने आज युवती के परिजनों की शिकायत पर दबंग के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है।जानकारी के मुताबिक रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम पुनावली में चार दिन पूर्व एक युवती ने जहर खा लिया था। उसकी हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती में कराया था। जहा उसकी मौत हो गई थी। इसी दौरान युवती के प्रेमी ने प्रेमिका की मौत के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आज युवती के परिजनों ने रक्सा थाने में दी तहरीर में बताया की उसकी पुत्री को करौंदी माता मंदिर के पास निवासी वैभव मिश्रा कॉलेज से आते जाते समय रास्ते में रोककर फब्दिया कसता था। जिस दिन उसकी पुत्री का इलाज चल रहा था तभी वैभव मिश्रा ने उसे व उसके पुत्र को रिपोर्ट न करने की धमकी दी थी। पुलिस ने आरोपी वैभव मिश्रा के खिलाफ एससी एसटी एक्ट सहित आत्महत्या के लिए उत्पीड़ित करने का मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






