Home उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी केंद्रो पर आयोग के दिशा-निर्देशों की सूची चस्पा करायी जायें

आंगनवाड़ी केंद्रो पर आयोग के दिशा-निर्देशों की सूची चस्पा करायी जायें

28
0

झांसी। आज सदस्य, राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश श्रीमती अनुपमा सिंह लोधी द्वारा अपने भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत आंगनवाड़ी केंद्र बैदौरा विकास खण्ड बबीना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सदस्या ने आंगनवाड़ी केंद्र पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं आंगनवाड़ी केंद्र की महिला लाभार्थियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि जनपद के प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर महिला आयोग के दिशा-निर्देशों की संक्षिप्त जानकारी को चस्पा कराया जाए। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रो पर सभी महिलाओं की समस्याओं से सम्बन्धित टोल फ्री नम्बरों की सूची को भी चस्पा कराया जाये। उन्होने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपने क्षेत्र में निवासरत किशोरियों एवं महिलाओं को महावारी के समय सेनेटरी नेपकिन अनिवार्य रुप से उपलब्ध करायें, जिससे महिलाओं को संक्रामक बीमारियों से सुरक्षा प्रदान की जा सके। सदस्य, राज्य महिला आयोग ने आंगनवाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं अन्नप्राशन संस्कार कार्यक्रम में शिशुओं का अन्नप्राशन कराया। इस दौरान ग्राम बैदौरा में आयोजित सामाजिक सद्भावना कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सदस्या राज्य महिला आयोग ने उपस्थित जनसमूह से मृत्युभोज एवं सामाजिक कुरीतियों का बहिष्कार करने की अपील की। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता के दृष्टिगत प्रदेश के विभिन्न जनपदों में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा/महिला जनसुनवाई/निरीक्षण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी बबीना दिनेश सिंह राजपूत, मुख्य सेविका अरुणा देवी, मुख्य सेविका अर्चना नागर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं ग्रामीण महिलायें उपस्थित रही।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here