Home उत्तर प्रदेश मुकदमा अंतिम स्थिति पर है, इसलिए विपक्षी चोरी के झूठे आरोप में...

मुकदमा अंतिम स्थिति पर है, इसलिए विपक्षी चोरी के झूठे आरोप में पुलिस से करवा रहा उत्पीड़न, दर्जनों दलित पहुंचे एसएसपी के द्वार

22
0

झांसी। शनिवार को दो दर्जन से अधिक दलित परिवार बसपा नेता रवि मौर्य के नेतृत्व में एसएसपी कार्यालय पहुंचा। जहां उन्होंने बताया कि विपक्षी दबंग प्रवृति है और उनके खिलाफ एस सी एस टी कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन है, जो अंतिम स्टेज पर है, मुकदमे में राजीनामा कराने का दवाब बनाकर विपक्षी पुलिस से मिलकर चोरी का आरोप लगवा कर उनका उत्पीड़न करवा रहा। उन्होंने शिकायती पत्र के माध्यम से निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग की है। बसपा नेता रवि मौर्य के नेतृत्व में सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम आरी निवासी दर्जनों दलित परिवार शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचा। यहां उन्होंने बताया कि उनके गांव में रहने वाला दबंग प्रधान ने उन लोगों से वर्ष 2021 में मजदूरी का कार्य कराया था। जिसका पैसा मांगने वह लोग उसके पास गए थे तो दबंग ने उन्हें बंधक बनाकर पीटा था। जिसका मुकदमा दर्ज हुआ था और आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट न्यायालय में दाखिल हुई थी। उन्होंने बताया कि इस मुकदमे में फैसले की 28 अप्रैल 2025 लगी हुई है। विपक्षी उन लोगों पर राजीनामा का दबाव बना रहा इसी के चलते विपक्षी ने 23 अप्रैल 2025 को अपने घर में चोरी होने की घटना बताकर जिस पूर्व में विपक्षी के खिलाफ मुकदमा लिखाने वालों को ही चोरी का आरोपी बनवाने के लिए चार दिन से पुलिस से मिलकर थाने में बंद कर उत्पीड़न करवा रहा है। उन्होंने एसएसपी से पूरे प्रकरण में निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग की है। आज शनिवार थाना दिवस होने पर अफसरों से मुलाकात नहीं हुई। रवि मौर्य ने बताया कि उनका प्रतिनिधि मंडल सोमवार को अधिकारियों से इस मामले में भेंट करेगा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here