झांसी। भू माफियाओं द्वारा किसान परिवार को जमीन खाली न करने पर लगातार हत्या कराने की धमकियां दी जा रही। पीड़ित परिवार कई बार जिला प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगा चुका। पीड़ित परिवार भू माफियाओं से डरा व भयभीत बना हुआ है।सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के पाल कॉलोनी सिमर्धा मौजा ओवर ब्रिज के नीचे रहने वाले ग्यासी कुशवाह ने आरोप लगाते हुए बताया की कुछ भू माफियाओं ने लेखपाल से मिलकर फर्जी तरीके से उसकी खड़ी फसल से नाप करवा ली और अब उसकी जमीन को अपनी जमीन बताकर उसे व परिवार को जमीन खाली न करने पर हत्या कराने की धमकी दे रहे है। पीड़ित परिवार ने बताया की वह कई बार शिकायत कर चुके लेकिन कार्यवाही नही होती। आए दिन भू माफिया बंदूकों की नोक पर उन्हे डरा धमका कर चले जाते है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से सुरक्षा और न्याय की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






