Home उत्तर प्रदेश पुलिस की गले की फांस बना अपहरण कांड सुलझा, युवती सकुशल बरामद

पुलिस की गले की फांस बना अपहरण कांड सुलझा, युवती सकुशल बरामद

25
0

झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के मिशन कंपाउंड से छात्रा महक अपहरण कांड पिछले दो माह से पुलिस के लिए गले की फांस बना हुआ था। आज पुलिस ने अपहृता को सकुशल बरामद कर पूछताछ जारी कर दी है।जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के सीपी मिशन कंपाउंड से दो माह पूर्व लापता हो गई। परिजनों ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था। तभी से पुलिस छात्रा की तलाश में लगातार ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही थी। लेकिन पुलिस को न तो कोई फोन डिटेल मिली जिससे अपहृता का सुराग लग पाना मुश्किल हो रहा था। इधर लगातार समय गुजरने पर पुलिस के लिए सिरदर्द बनता जा रहा। सोमवार की सुबह थाना सीपरी बाजार पुलिस को सूचना मिली की अपहृत पुलिस लाइन के पास मौजूद है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपहृत को बरामद कर लिया है। पुलिस बरामद की गई युवती से अभी जानकारी जुटा रही है। फिलहाल युवती की बरामदगी से पुलिस ने राहत की सांस ली है। अब पुलिस आगे की कार्यवाही के लिए जांच पड़ताल कर रही है। फिलहाल युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here