झांसी। बस स्टेंड से एक सितम्बर की रात लापता हुए मासूम को आज स्वाट ओर नवाबाद थाना पुलिस ने सकुशल बरामद करते हुए उसे परिजनों को सौंप दिया है। बच्चे की सकुशल बरामदगी से परिजनों के चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने एसएसपी ओर उनकी टीम को आभार व्यक्त किया। इधर पुलिस ने मासूम का अपहरण करने वाले अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस लाइन सभागार में बुधवार को आयोजित की गई पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने जानकारी देते हुए बताया कि एक सितम्बर की रात उन्नाव जिले बदलू पुरवा निवासी श्रीमती सुमित्रा ने थाना नवाबाद को सूचना देते हुए बताया था कि वह अपने तीन बच्चों के साथ गुजरात से उन्नाव जा रही थी। झांसी बस स्टेंड पर देर रात वह उन्नाव जाने वाली बस का इंतजार कर रही थी तभी उसका एक छ वर्षीय बच्चा गुम हो गया। सूचना दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। इधर मामले को गलाभीरता से लेते हुए एसएसपी ने स्वाट, सर्वेलेंस ओर नवाबाद पुलिस को बच्चे की सकुशल बरामदगी करने के निर्देश दिए थे। एसएसपी के निर्देशन पर पुलिस टीमों ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज आदि चैक करते हुए कार्यवाही शुरू की। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जानकारी हुई कि बच्चा गुम नहीं बल्कि उसका अपहरण हुआ है। पुलिस ने तत्काल घटना का अनावरण करने का प्रयास करते हुए सीसीटीवी फुटेज में आए बच्चे को ले जाने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस आज बच्चे को अपहरण कर ले जाने वाले युवक को बस स्टेंड के पास से गिरफ्तार कर उसके चंगुल से अपहृत बच्चे को बरामद कर लिया। पुलिस के मुताबिक बच्चे का अपहरण आरोपी आरटीओ कार्यालय के पास निवासी नीतीश कुमार ने उसका पालन पोषण करने के लिए किया था क्योंकि उसके पास कोई औलाद नहीं थी। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजते हुए बच्चे को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


