Home उत्तर प्रदेश सैंयर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हवाई फायरिंग...

सैंयर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हवाई फायरिंग गोली चलने की घटना से गांव में हड़कंप मचा थानाध्यक्ष प्रेमनगर एंव बिजौली पुलिस मौके पर पहुंचीफायरिंग करने वाले पक्ष से एक हिरासत में

25
0

झांसी। बिजौली के सैंयर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर बीती रात्रि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को घेर कर हवाई फायरिंग कर दी जिससे लोगों में हड़कंप मच गया आनन-फानन में दोनों पक्षों के लोग मौके पर एकत्र हो इसी बीच घटना की सूचना पाकर बिजौली पुलिस के साथ थानाध्यक्ष प्रेमनगर मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली पुलिस ने फायरिंग करने वाले पक्ष के दो लोगों को हिरासत में ले लिया।थाना प्रेम नगर क्षेत्र अन्तर्गत बिजौली क्षेत्र के सैंयर गांव में रहने वाले दीनदयाल पुत्र सियाचरण यादव एंव मोनू यादव पुत्र कालीचरण उर्फ कल्लू के परिवारों के बीच काफी समय से आपसी रंजिश चल रही है बताया जा रहा है कि होली के रोज मोनू यादव के पक्ष का एक व्यक्ति रमेश दीनदयाल यादव के दरवाजे पर होली खेलने आया था जिसे दीनदयाल पक्ष के लोगों ने धक्का मुक्की कर भगा दिया था यह बात जब मोनू यादव पक्ष को पता लगी तो मोनू पक्ष के लोग आग बबूला हो गये जानकारी के अनुसार दीनदयाल बीती रात्रि गांव में कहीं जा रहा था इसी बीच दूसरे पक्ष के मोनू यादव ने अपने साथियों के साथ आकर हवाई फायरिंग शुरू कर दी जिससे गांव में हड़कंप मच गया गोली चलने की खबर पाकर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए इसी बीच किसी ने मामले की सूचना बिजौली पुलिस को दे दी जिसके बाद बिजौली पुलिस चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और फायरिंग करने वाले पक्ष के दो लोगों को हिरासत में ले लिया घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रेम नगर एस ओ शिवकुमार सिंह राठौर मौके पर पहुंचे और जानकारी ली पुलिस ने बताया कि एक पक्ष की तरफ़ से तहरीर दी गई है जिसमें कई लोगों को नामजद किया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है मामला परिवारिक पुरानी रंजिश का है दोनों पक्षों में काफी समय से विवाद चल रहा है आरोपीयों की तलाश में पुलिस लगातार दविश दी जा रही है।पांच नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज……. थानाध्यक्ष प्रेमनगरथानाध्यक्ष प्रेमनगर शिवकुमार सिंह राठौर ने बताया कि सैंयर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की घटना हुई है जिसमें अर्जुन यादव, मोनू यादव,सोनू यादव पुत्र कालीचरण यादव निवासी सैंयर, अभिषेक यादव, एवं प्रिंस समेत पांच नामजद एवं कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है गोली चलने की ख़बर झंठ हैं सिर्फ मामला मारपीट का है पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है एक व्यक्ति को अभी तक पुलिस ने हिरासत में लिया है बाकी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here