झांसी। आयोजित बाबा भीमराव अंबेडकर सम्मान समारोह में भाग लेने झांसी आई भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की सदस्य साध्वी निरंजन ज्योति ने पहलगांव में हुई आतंकी घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए देश के नागरिकों से अपील की है कि इस समय पूरी देश की जनता को सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए और ओर इस आतंकी घटना की निंदा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पहलगांव की घटना सुनियोजित घटना है। गुरुवार को झांसी सर्किट हाउस में आई पूर्व केंद्रीय मंत्री/भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की सदस्य साध्वी निरंजन ज्योति ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि पहलगांव में तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकी हमला अमरनाथ बाबा यात्रा के लिए ठीक नहीं। उन्होंने कहा हिन्दू मुस्लिम जाती पूछ कर गोली मारना हत्या करना यह पहली घटना हुई है। उन्होंने कहा कि इस समय पूरे देश की जनता को सरकार के साथ खड़ा होकर सरकार का साथ देना चाहिए और इस घटना की कड़ी निंदा करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा खून ओर पानी एक साथ नहीं बह सकता, देश प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पाकिस्तान को पानी बंद करने का एक्स फैसला है। साथ ही उन्होंने कहा कि आतंकवाद से लड़ने को हर तरीके से भारत सरकार तैयार है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






