झांसी। दहेज उत्पीड़न की शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे सिपाही की पत्नी और उसके ससुरालियों ने सिपाही की जमकर मारपीट कर दी। किसी प्रकार सिपाही खुद को बचाकर एसएसपी कार्यालय में घुसा तो इसके अंदर भी घुस कर ससुरालियों ने उसकी मारपीट की। सिपाही ने भी खुद को बचाने के लिए ससुरालियों की मारपीट की कर दी। घटना से पूरे कार्यालय में हड़कंप मच गया।जानकारी के मुताबिक एसएसपी कार्यालय में रिट सेल में तैनात सिपाही प्रदीप यादव का उसकी पत्नी से मन मुटाव चल रहा था। इसको लेकर उसकी पत्नी ने सिपाही पर कानपुर में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। आज सिपाही की पत्नी अपने ससुरालियों के साथ एसएसपी कार्यालय आई और जैसे ही सिपाही को ड्यूटी पर आते देखा तभी उस पर पत्नी सहित सदुरालिजन टूट पड़े। सिपाही ने भी खुद को बचाने के लिए मारपीट कर दी। किसी प्रकार सिपाही ने खुद को बचाकर एसएसपी कार्यालय में पहुंचा तो ससुरालियों ने कार्यालय में घुस कर उसकी मारपीट की। सिपाही की कार्यालय में मारपीट की घटना से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी ने मामले को गंभीरता से लेकर दोनो पक्ष को समझा बुझा कर शांत कराया। एसपी सिटी ने बताया की ससुरालीजन सिपाही को मारपीट करने की योजना से ही आए थे। अभी मामले की जांच चल रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






