झांसी। महानगर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार के नेतृत्व में कचहरी चौराहे पर बाबा साहेब की मूर्ति पर माला पहनाकर सच्ची श्रद्धांजलि दी।जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार ने कहा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पूरे झांसी महानगर में पार्टी मना रही है पार्टी कार्यकर्ता अनेक कार्यक्रम करके बाबा साहेब को नमन कर रहे है बाबा साहेब न्याय वा समता पर आधारित समाज के लिए सदा प्रयत्नशील रहे उनके महान व्यक्तित्व और जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेते हुए हम उनके आदर्शो को आत्मसात करना चाहिए। बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सपनो को पूरा करने के लिए भाजपा सरकार काम कर रही है भाजपा का मकसद डॉक्टर अंबेडकर जी के सपनो को आगे बड़ाना हैजिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा कपिल बरसैनिया ने कहा की प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब को केवल स्मृतियों तक सीमित नहीं रखा पंचतीर्थ के माध्यम से उन्हें जन जन से जोड़ा और राष्ट्र की समावेशी एवं सर्वस्पर्शी भावना का आधार स्तंभ बना रहें है ।इस दौरान रामकिशोर साहू, श्याम बिहारी गुप्ता, बिहारी लाल आर्या, रामतीर्थ सिंघल, पवन गौतम, रामनरेश तिवारी, किरण वर्मा, कपिल बरसैनियां, सौरभ मिश्रा, संजय आनंद, अभिषेक जैन, सलिल तिवारी, गिरीश सक्सेना, बांके बिहारी श्रीवास्तव, शिवाजी गुप्ता, रमेश दाढ़ीया, आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






