झांसी। गत दिनों खेत में पड़ा मिला महिला के शव के प्रकरण में पुलिस पर्दाफाश करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। महिला कि हत्या उसके पति ने ही की थी। हत्या का कारण अवैध संबंधों के शक में होना बताया गया था।बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी सिटी राधेश्याम राय तथा सीओ सदर प्रज्ञा पाठक ने जानकारी देते हुए बताया की 23 जनवरी की रात को रक्सा पुलिस को सूचना मिली की ग्राम गागोनी में एक खेत में महिला का शव पड़ा हुआ है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इधर मृतक के गले में रस्सी का फंदा पड़ा होने से आशंका जाहिर की जा रही थी की उसकी हत्या गला में फंदा डालकर की है। पुलिस ने मृतिका के पिता मध्य प्रदेश के सेंदरी निवासी ख्याली राम की शिकायत पर ससुराल पक्ष के सात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। इधर मामले को गंभीरता से लेकर एसएसपी राजेश एस ने घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए थे। जिस पर रक्सा पुलिस ने मामले की गहराई से जांच की तथा घटना स्थल पर पहुंचे डॉग स्क्वायड ने पुलिस को पति की ओर इशारा करते हुए खुलासे की राह आसान कर दी थी। डॉग स्क्वायड की सहायता से पुलिस ने मृतक रजनी के पति सूरज भान को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सूरज भान ने बताया की उसे कई दिनों से शक था की उसके किसी गांव के रहने वाले युवक से अवैध संबंध है। इसी शक के चलते 23 जनवरी को रजनी जब खेत पर चारा काटने गई थी तभी मोका पाकर सूरज भान खेत पर पहुंच गया और चारा बांधने वाली रस्सी से ही उसका गला दबा कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। वही पुलिस ने इस घटना में हत्या में प्रयुक्त रस्सी बरामद कर ली। वही इस खुलासे में अहम भूमिका डॉग स्क्वायड की रही।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






