

झांसी। पंचवटी कॉलोनी स्थित प्राचीन खाती बाबा मंदिर पर गुप्त नवरात्रि उत्सव पर हो रही भगवान की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सदर विधायक प्रतिनिधि के नेतृत्व में आज मंदिर प्रांगण से सैंकड़ों महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। शनिवार को पंचवटी कॉलोनी स्थित सनद नगर कॉलोनी वासियों के नेतृव प्राचीन खाती बाबा मंदिर पर गुप्त नवरात्रि उत्सव पर हो रही भगवान के प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आज विधायक प्रतिनिधि दिलीप पांडे और उनकी धर्मपत्नी शालिनी पांडे के नेतृत्व में पूजा अर्चना कर सैंकड़ों महिलाओं ने ढोल नगाड़े डीजे के साथ कलश यात्रा निकाली। यह कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से होते हुए सनद नगर से पंचवटी कॉलोनी होते हुए वापस मंदिर कलश में जल लेकर पहुंची। सादर विधायक प्रतिनिधि दिलीप पांडे ने बताया की भगवान की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा पूजा अर्चन हवन यज्ञ के साथ 6.7.8 तीन दिवसीय चलेगी। इसके उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान श्रशभ झा, श्रीमती नीलू पांडे, श्रीमती सीमा पांडे, श्रीमती अंजलि पांडे, श्रीमती मीनाक्षी पांडे, जैद रिजवान, सचिन पांडे, आयुष्मान पांडे, सूर्यांश पांडे, सुनील कुशवाह, राजेश कुशवाह, प्रीति कुशवाह, रमेश कुशवाह, विमला देवी, सहित सैंकड़ों भक्त मोजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






