Home उत्तर प्रदेश तमंचे के शौक ने घर में मचा दिया शोक, गोली लगने से...

तमंचे के शौक ने घर में मचा दिया शोक, गोली लगने से बुआ की मौत, भतीजा घायल

21
0

झांसी। सनकी युवक को तमंचा रखने का शौक महंगा पड़ गया। सफाई करते समय गोली चलने से पास में खड़ी उसकी बुआ की मौत हो गई और वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हसारी निवासी आजाद यादव की पत्नी राजेश्वरी घर पर मोजूद थी। वही उसका भतीजा संजीव पुत्र लल्लू जो अकसर अपने पास अवैध तमंचा रखा करता था। आज शाम के समय संजीव लोडेड तमंचे की सफाई कर रहा था। तभी तमंचे से अचानक फायर हो गया और गोली पास में खड़ी उसकी बुआ को जा लगी। वही संजीव घटना के बाद वादहवास हो गया और उसने बिना सोचे समझे तमंचा दोबारा लोड कर अपनी कमर में फसा लिया। जिससे तमंचे से दोबारा गोली चल गई और संजीव की कमर में जा लगी। गोली लगने से दोनो घायल हो गए। इधर गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन कमरे की ओर दौड़े तो देखा बुआ भतीजा दोनो खून से लत पथ पड़े थे। परिजन दोनो को अस्पताल ले गए जहां बुआ की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here