झांसी। दो दिन पूर्व गायब हुई गायों का सुराग लगाने में नाकाम रही पुलिस को आज गाय का सर कटा हुआ तालाब में उतरता मिला वही गाय का धड़ शरीर से गायब है। सूचना पर सीओ सिटी सहित भारी पुलिस बल और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने गाय के सर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के बड़ा बाजार निवासी हेमंत तिवारी का नवाबाद थाना क्षेत्र के गुमनावरा में फार्म हाउस बना है। जहां उनकी गाय बंधती थी। दो दिन पूर्व दो गाय वहां से गायब हो गई थी। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी थी। आज एक गाय का सर कटा हुआ गुमनावारा में स्थित तालाब में ऊतराता हुआ मिला। जिससे गौ कसी की आशंका को लेकर हड़कंप मच गया। सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ता सहित पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वाशन देकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा /गोलू महाराज






