Home उत्तर प्रदेश प्रत्येक कार्यकर्ता का परिश्रम लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक विजय दिलाएगा : अनुराग...

प्रत्येक कार्यकर्ता का परिश्रम लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक विजय दिलाएगा : अनुराग शर्मा

24
0

झांसी। आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव हेतु कार्यालय भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा के लिए खोला गया जिसमें की झांसी विधानसभा एवं बबीना विधानसभा के साथ-साथ लोकसभा चुनाव संचालन प्रक्रिया एवं कार्य हेतु खोला गया ,जिसमें प्रातः आज सुंदरकांड पाठ हुआ तथा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ ! जिसमें लोकसभा प्रभारी नागेंद्र गुप्ता ने कहा भारतीय जनता पार्टी आज जीत की ओर है हमारी डबल इंजन की सरकार ने देश को आगे बढ़ने का काम किया और विश्व में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया जिसमें विदेश में भी भारत का सम्मान बड़ा हम 400 पार का लक्ष्य निश्चित ही पूरा करेंगे जनता हमारे समर्थन में और मोदी जी पर उन्हें पूर्ण विश्वास है! सांसद अनुराग शर्मा ने सभी पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा आप सभी को में नमन करता हूं क्योंकि पिछले चुनाव मैं भी आपने अथक महनत करके मुझे भारी मतों से विजयीं बनाया था इस बार भी आप सभी को मेरे साथ महनत करके इस लोकसभा चुनाव में भी मुझे अधिक से अधिक वोटों से विजयी बनाकर माननीय प्रधानमंत्री मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है तथा पूरे देश मैं 400 से अधिक सीटें लाना है !मेरा लक्ष्य है झांसी ललितपुर लोकसभा का संपूर्ण विकास! लोकसभा संयोजक डॉ जगदीश सिंह चौहान ने कहा झांसी ललितपुर लोकसभा हम जितने जा रहे हैं हमने जनता के लिए काम किया है हमारे सांसद अनुराग शर्मा का कार्य जनता के बीच में है उन्होंने बहुत अधिक परिश्रम से जनता की मांगों को लोकसभा में रखा और कई तरह के प्रयास के साथ झांसी ललितपुर मैं कई नए-नए प्रोजेक्ट लाए हैं जिससे जनता को लाभ हो चला है हम पिछली बार की तुलना में रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से विजई होने जा रहे हैं जनता का समर्थन हमें मिल रहा है! जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार ने कहा हम अब जीत की लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं हम इस बार पिछली बार की तुलना में अधिक मार्जिन से जीतने जा रहे हैं जो की एक अपने आप में रिकॉर्ड होगा अबकी बार 400 पार! मनचसीन रहे झांसी ललितपुर सांसद एवम प्रत्याशी अनुराग शर्मा,लोकसभा प्रभारी नागेंद्र गुप्ता,लोकसभा संयोजक डॉ जगदीश सिंह चौहान ,जिलाध्यक्ष झांसी महानगर हेमंत परिहार, जिला अध्यक्ष अशोक गिरी ,लोकसभा सह प्रभारी मनोज राजपूत, लोकसभा सह संयोजक प्रदीप चौबे ,विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन ,विधान परिषद सदस्य रामतीर्थ सिंहल,विधान परिषद सदस्य बाबू लाल तिवारी ,विधायक बबीना राजीव सिंह,विधायक मऊरानीपुर डॉ रश्मि आर्य,विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत,जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम,महापौर झांसी बिहारी लाल आर्य,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरिदमन सिंह,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अशोक राजपूत,राष्ट्रीय मंत्री रामनरेश तिवारी,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुधीर सिंह ,महोबा जिला प्रभारी संजीव श्रींगृषि,पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सरावगी,पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा,पूर्व जिलाध्यक्ष जमुना प्रसाद कुशवाहा,पूर्व राष्ट्रीय मंत्री किसान मोर्चा मोहन सिंह यादव ,क्षेत्रीय अध्यक्ष अल्पसंखयक मोर्चा अजीत ,पूर्व एम एल सी श्याम सुंदर सिंह,पूर्व विधायक के पी राजपूत,मंडल प्रभारी राजेश पाल,जगदीश साहू,अध्यक्ष सहकारी बैंक जयदेव पुरोहित,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा शिवेंद्र प्रताप सिंह शैली, राजेंद्र राहुलइस अवसर पर उपस्थित रहे संतोष सोनी ,अमित साहू ,प्रेम साहू ,अशोक राजपूत, सचिन साहू ,चंद्रभान राय ,अनिल भारती ,रामकिशन निरंजन ,अंकुर दिक्षित, दिनेश प्रताप सिंह बंटी राजा ,अखिलेश गुप्ता ,शैलेंद्र प्रताप सिंह, निशांत शुक्ला ,प्रियांशु दे ,सहजेंद्र बघेल ,सौरभ मिश्रा ,नंदकिशोर भीलवारे, विकास कुशवाहा, संजय लोंगसन, अनूप करोसिया, गिरिजा तिवारी ,तिलक यादव ,अखिलेश गुप्ता , सलिल तिवारी ,अमर सिद्ध ,नीलम सक्रिय ,कुसुम कुशवाहा, नीता अवस्थी ,ममता लश्करी ,अनुज नीखरा संजीव पटेरिया ,पलविंदर सिंह नंदा अरुण सिंह ,छत्रपाल सिंह राजपूत ,दिनेश सिंह परिहार,सत्येंद्र खरे,लालता पांचाल,प्रीति शर्मा द्विवेदी,राजेंद्र राहुल,प्रदीप गुप्ता,पंचम पटेल ,हाकिम सिंह,रोहित परिहार आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here