Home उत्तर प्रदेश विधायक एवं मण्डलायुक्त के कर-कमलों द्वारा सहायक उपकरण पाकर वृद्धजनों के खिले...

विधायक एवं मण्डलायुक्त के कर-कमलों द्वारा सहायक उपकरण पाकर वृद्धजनों के खिले चेहरे

24
0

झांसी। आज सदर विधायक रवि शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में “कान की मशीन वितरण कार्यक्रम” का आयोजन वृद्धाश्रम सार्वजानिक संस्थान, सिद्धेश्वर नगर आई0टी0आई0 के पास, झांसी में किया गया। इस दौरान सदर विधायक रवि शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि परमात्मा की असीम अनुकम्पा के पश्चात प्रत्येक जीव को मनुष्य योनि में जन्म लेने का अवसर प्राप्त होता है। हम अत्यधिक भाग्यशाली है कि हमे मनुष्य योनि में जन्म लेने के अवसर के साथ भारत देश में जन्म लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होने कहा कि हमारे द्वारा किये गये सत्कर्म हमारे जीवन में आने वाली बाधाओं एवं समस्याओं को दूर कर हमारी भविष्य को संवारने का कार्य करते है। हम सभी अपने दैनिक जीवन में इस प्रकार से कार्य करें, जिससे हमारी मृत्यु के पश्चात भी हमारे विचार एवं नेक कार्य जीवित रह सके। भारतीय संस्कृति के विकास हेतु हम सभी को सदैव नेक कार्य करते रहना चाहिए। इस अवसर पर मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने संवासित वृद्धजनों का हाल-चाल जाना एवं वृद्धाश्रम में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होने कहा कि वृद्धाश्रम एक ऐसी सामाजिक संस्था है, जो वृद्धजनों के लिये निःशुल्क आवास, भोजन, स्वास्थ्य सेवायें और सामाजिक सेवा प्रदान करती है, यहां पर बुजुर्ग लोग सुरक्षित एवं प्रसन्न रहकर अपनी आयु के साथियों के साथ समय बिता सकते है। मौके पर मण्डलायुक्त ने उप निदेशक समाज कल्याण को निर्देश दिये कि वृद्धाश्रम में संवासित वृद्धजनों में से ऐसे वृद्धजन जिनकी आंखों की रोशनी कमजोर हो गयी है, उनका कैम्प आयोजित कर आंखों का आपरेशन चिकित्सकों की सहायता से पूर्ण करायें।

कार्यक्रम में उप निदेशक समाज कल्याण एस0एन0 त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर प्रदेश माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण नियमावली-2014 प्रख्यापित कर नियमावली में दिये गये प्राविधानों के अनुसार प्रदेश के समस्त 75 जनपदों में वृद्धाश्रम का संचालन किया जा रहा है, प्रत्येक जनपद में संचालित वृद्धाश्रम में 150 वृद्ध संवासियों की क्षमता निर्धारित की गयी है। उन्होने बताया कि इस वृद्धाश्रम में निर्धारित क्षमता के सापेक्ष वर्तमान समय में कुल 138 वृद्धजन संवासित हैं, जिन्हें निःशुल्क आवास, भोजन, वस्त्र, औषधि, मनोरंजन एवं व्यक्तिगत देखरेख की सुविधा प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित सदर विधायक एवं मण्डलायुक्त ने मौके पर वृद्धाश्रम में संवासित वृद्धजनों को कान की मशीन एवं फल व मिष्ठान वितरित किये गये, जिन्हे प्राप्त कर वृद्धाश्रम के वृद्धजनों के चेहरे खुशी एवं भाव से प्रफुल्लित हो गये।कार्यक्रम में परियोजना निदेशक प्रबन्धक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री आनंद चौबे, नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ0 मुकेश राजपूत, वृद्धाश्रम प्रबन्धक सुश्री अनुराधा, वृद्धाश्रम सहायक प्रबन्धक प्रमोद शर्मा सहित समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here