झांसी। मध्यप्रदेश के जिला ग्वालियर से चर्चित कोलेज संचालक के पुत्र का अपहरण कर हत्या करने के बाद लाश को झांसी में फेंक कर आग से जलाने की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ कर आज ग्वालियर पुलिस रिमांड पर लेकर झांसी आई और यहां घटना स्थल पर क्राइम सीन दोहराने के दौरान घटना में प्रयुक्त तमंचे का कारतूस बरामद कर ले गई।जानकारी के मुताबिक 26 तारीख को ग्वालियर के विश्विद्यालय थाना में सिटी सेंटर निवासी कॉलेज संचालक प्रशांत परमार ने अपने पुत्र प्रखर के गुमशुदा होने की सूचना दर्ज कराई थी। पुलिस ने उसकी तफ्तीश शुरू की तो मामला गुमशुदा होने का नही बल्कि प्रखर के अपहरण का निकला। पुलिस ने तत्काल साक्ष्य और विवेचना के आधार पर नगर निगम ग्वालियर में तैनात कर्मचारी और उसके तीन साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो जानकारी हुई की सात लाख रूपयो के लेनदेन को लेकर प्रखर परमार का उन्होंने अपहरण कर उसकी खोपड़ी में पीछे से गोली मारकर हत्या कर दी और उसका शव झांसी के अम्बा बाय स्थित पप्पी ढाबा के पीछे जंगलों में फेंक कर आग से जला दिया था। इस आधार पर 28 को ग्वालियर पुलिस तीन आरोपियों को लेकर झांसी आई थी यहां से पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर आरोपियों को अपने साथ ले गई थी। अभी ग्वालियर पुलिस की विवेचना समाप्त नहीं हुई है। ग्वालियर पुलिस इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले चारों हत्या के आरोपियों को कठोर सजा दिलाने की क्रायवाही कर रही है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय से रिमांड पर लेकर आज फिर झांसी घटना स्थल पहुंची ओर क्राइम सीन दोहराया की किस प्रकार आरोपियों से घटना को अंजाम दिया था। पुलिस घटना स्थल पर क्राइम सीन दोहरा ही रही थी की उन्हे एक 315 बोर तमंचे का कारतूस मिला। बताया जा रहा है यह वही कारतूस है, जिससे प्रखर की हत्या की गई थी। अनुमान लगाया जा रहा है खोपड़ी में गोली मारकर हत्या करने के बाद शव को आग से जलाने पर कारतूस घटना स्थल पर ही गिर गया था। जिसे आज बरामद कर लिया है। आरोपियों को कठोर दंड दिलाने में बरामद हुआ कारतूस पुलिस की काफी मदद करेगा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






