झांसी / बिजौली क्षेत्र अन्तर्गत राजगढ़ में रहने वाली एक 17 साल की युवती को गुटखा का कारोबार करने वाले व्यापारी के पुत्र ने पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया और। शादी का झांसा देकर कई होटलों में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए और बाद में युवती द्वारा शादी की बात कहने पर आरोपी और उसके परिवार वालों ने युवती को जान से मारने की धमकी दे दी युवक की धमकियों से परेशान पीड़ित लड़की ने अपनी मां और रिश्तेदारों के साथ जाकर पुलिस से शिक़ायत की तो पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया युवती अपनी बिधवा मां के साथ ललितपुर राजमार्ग पर राजगढ़ में चाय गुटका का खोखा चलाती है।थाना प्रेम नगर क्षेत्र के बिजौली अन्तर्गत राजगढ़ में बल्लमपुर मार्ग पर शारदा ड्रिग्री कालेज के पास रहने वाली 17 साल की युवती ने थाना प्रेमनगर पुलिस को लिखित शिकायत देकर बताया कि वह अपनी बिधवा मां के साथ चाय गुटखा का खोखा चलाती है जहां राजगढ़ में रहने वाला आयुश गुप्ता पुत्र उमाशंकर गुप्ता रोजाना गुटखा आदि सामान देने आता था एक दिन उसने बहाने से मो. न.ले लिया और सामान के बहाने बातचीत करने लगा कुछ दिनों बाद युवक ने शादी के बादे कर झांसी एंव आस पास के होटलों में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए जब एक दिन युवती ने युवक से शादी करने की बात कही तो वह गाली गलोज कर जान से मारने की धमकी देता रहा जब युवती ने सारी बात अपनी मां को बताई तो मां बेटी को लेकर युवक के घर पहुंची और शादी की बात कही तो युवक के भाई सारांश गुप्ता,और पिता उमाशंकर गुप्ता ने गाली गलोज कर मुंह बंद कर लेने की धमकी दी तो युवती एवं उसके परिजनों ने परेशान हो कर थाना प्रेमनगर पुलिस से लिखित शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक आयुश गुप्ता, पुत्र उमाशंकर गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता पुत्र अज्ञात एंव भाई सारांश गुप्ता के खिलाफ 493,504,506 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।
रिपोर्ट– मुकेश वर्मा/ गोलू महाराज


