Home उत्तर प्रदेश श्री राम की महिमा का होगा गुणगान, माँ पुष्पावती नदी की होगी...

श्री राम की महिमा का होगा गुणगान, माँ पुष्पावती नदी की होगी महाआरती

23
0

झांसी। अयोध्या मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर झांसी में विविध आयोजन किए जायेंगे। दुर्गा उत्सव महासमिति के तत्वावधान में 19 जनवरी की शाम 6:00 बजे काशी में होने वाली मां गंगा आरती के तर्ज पर ही मां पहुंज नदी (प्राचीन नाम पुष्पावती) की महाआरती होगी। इस महाआरती को संपन्न कराने काशी से विद्वान पंडित पधार रहे हैं। यह जानकारी दुर्गा उत्सव महासमिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम स्वामी, कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, महामंत्री विनोद अवस्थी एवं कार्यक्रम संयोजक पंडित पियूष रावत ने संयुक्त रूप से दी। स्टेशन रोड स्थित एक स्थानीय होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि अयोध्या के भव्य मन्दिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में तथा गंगा संरक्षण अभियान के तहत यह भव्य आयोजन होगा। इससे पहले माँ पंहूज नदी की महाआरती 27 अक्तूबर को हुई थी, जिसमें हजारों लोग उपस्थित हुए थे। कार्यक्रम के संरक्षक इंजीनियर रविकांत दुबे, कम्मू तिवारी, सीताराम यादव महेश सर्राफ मटका, मैथिली शरण मुदगिल, रोहित पांडे ,गोकुल दुबे पुरुषोत्तम अग्रवाल एवम वीरेंद्र राय ने आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में लोग इस भव्य आयोजन में शामिल हो तथा दीप प्रज्वलित करे। जय एकेडमी स्कूल के सामने स्थित मां पहुंज नदी के घाट पर होने वाली महाआरती में सभी झांसी वासी सादर आमंत्रित है। कार्यक्रम के उद्देश्य से जुड़े सवाल पर पंडित पीयूष रावत ने बताया कि जल हमें जीवन देता है। इसलिए जल की प्रमुख स्रोत नदियों को पवित्र मान कर उनकी पूजा-अर्चना की परंपरा सदियों से चली आ रही है। समस्त झांसी वासियों से अपील है कि वह अधिक से अधिक संख्या में इस आरती में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करें। उन्होंने बताया कि महाआरती से पहले शाम 4:30 बजे मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन पर आधारित विभिन्न भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इस दौरान कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी ,गोकुल दुबे,अरविंद वशिष्ठ, अमर सिद्ध ,अमित चिरवरिया, मुकेश अग्रवाल, आलोक चतुवेर्दी , राजेश विरथरे,रवीश त्रिपाठी, अतुल किल्पन, एडवोकेट अजय मिश्रा ,सत्येंद्र पुरी गोस्वामी, मुकेश सोनी,अभिषेक साहू, पवन गुप्ता ,जयदीप खरे,एडवोकेट समीर तिवारी ,प्रभात शर्मा ,संजीव तिवारी ,अतुल मिश्रा ,एडवोकेट नरेंद्र अग्रवाल, विकास अवस्थी सूर्यप्रकाश अग्रवाल,पुरुकेश अमरया, एडवोकेट हेमंत राव आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here