झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के ओरछा गेट से गत रोज घर से भागी युवती ने अपने प्रेमी से शादी कर सुरक्षा की गुहार लगाते हुए थाना शहर कोतवाली पहुंची। शनिवार को थाना शहर कोतवाली पहुंची ओरछा गेट बाहर शांति भवन के पास निवासी युवती अंजली वर्मा शुक्रवार की शाम अपने घर से भाग गई थी। इसकी सूचना उसके परिजनों ने थाना शहर कोतवाली में सूचना देते हुए आरोप लगाया था उनकी पुत्री अंजली घर से दो लाख रुपए जेवर लेकर प्रेमी के साथ भाग गई। वही आज अंजली देर शाम अपने प्रेमी छनिया पुरा निवासी देव कुशवाह के साथ थाना शहर कोतवाली पहुंची। पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह देव कुशवाह से डेढ़ वर्ष से प्रेम करती थी। दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन अंजली के परिजन इसलिए तैयार नहीं थे क्योंकि उसका प्रेमी दूसरी समाज का था। इसलिए शुक्रवार को उन दोनों लोगों ने घर से भाग कर शादी कर ली। युवती अंजली ने बताया कि वह अपने घर से कोई रुपए जेवरात नहीं ले गए उसके मायके पक्ष के लोग झूठा आरोप लगा रहे है। प्रेम विवाह करने वाले दोनों युवक युवती ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने युवती पक्ष के लोगों को मौके पर बुलाकर जेवरात और रुपए घर से चोरी कर ले जाने का साक्ष्य मांगा तो युवती पक्ष के लोग नहीं दिखा सके। इसके बाद पुलिस ने प्रेमी जोड़ों को एक साथ जाने दिया। वही रानी लक्ष्मी नगर रेलवे कॉलोनी स्थित आदि शक्ति मन्दिर मुख्य पुजारी/सचिव भूपेंद्र सिंह कश्यप ने बताया कि उनकी शिवा दहेज रहित आदर्श विवाह समिति संचालित करते है। आज दोनों पक्ष उनके मन्दिर आए। अंजली और देव कुशवाह के बालिग होने के दस्तावेज देखे गए दोनों बालिग थे और एक दूसरे के साथ शादी करने के लिए तैयार थे। माननीय न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए दोनों का विवाह संपन्न कराया गया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


