झांसी। उत्तर प्रदेश सरकार ने पीड़ित महिलाओं को हर संभव मदद और न्याय दिलाने के चलाए जा रहे नारी सुरक्षा सम्मान अभियान का हकीकत में पीड़ित महिलाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस अभियान का गलत महिलाएं लाभ उठा रही है। आर्थिक लाभ पूरा न होने पर गलत महिलाएं रेप, बलात्कार जैसे मामले दर्ज कराने से bhu गुरेज नही करती। फिर चाहे पीड़ित पक्ष कितना भी खुद को निर्दोष बताकर न्याय की गुहार लगाता रहे लेकिन कानून के आगे पीड़ित बेबस हो जाता है। ऐसा ही एक प्रकरण प्रकाश में आया है जहां एक पत्रकार ने महिला ओर उसके परिजनों पर अवैध रूपयो की मांग और जबरन शादी न होने पर पूरे परिवार को गंभीर मुकदमे में फसाने की धमकी दे रहे है, ओर शोशल मीडिया पर फर्जी फोटो वीडियो डालकर पूरे परिवार की सामाजिक छवि धूमिल कर रहे है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मेवाती पुरा में रहने वाले पत्रकार सुल्तान आब्दी ने आरोप लगाते हुए बताया कि प्रेमनगर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ओर उसके परिजन काफी समय से उनके बेटे पर शादी करने का दबाव बना रहे थे। जब उन्होंने शादी से इंकार कर दिया तो महिला ओर उसके परिजनों ने पत्रकार और उसके पूरे परिवार को गंभीर मुकदमे में फसाकर जेल भिजवाने की धमकी दी है। पत्रकार सुल्तान आब्दी ने बताया कि महिला ओर उसके परिजनों ने शोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर उनके पुत्र के साथ अश्लील फोटो अपलोड कर उनकी व परिवार की सामाजिक छवि धूमिल की जा रही है। उन्होंने शहर कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में पुलिस से न्याय दिलाने की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






