Home उत्तर प्रदेश नाबालिग पर चढ़े इश्क के भूत को जंजीरों से बांध कर किया...

नाबालिग पर चढ़े इश्क के भूत को जंजीरों से बांध कर किया काबू

27
0

झांसी। प्यार अंधा होता है की कहावत एक बार फिर सटीक साबित हो गई। बस स्टेंड के पास रहने वाली नाबालिग लड़की को इश्क का भूत इस कदर सवार हो गया की वह अपने प्रेमी के साथ भागने की जिद पर अड़ गई। विरोध कर रही लड़की की मां पर लड़की और उसके प्रेमी ने हमला बोल दिया। किसी प्रकार नाबालिग को पकड़ लिया और उसका प्रेमी भाग निकला। नाबालिग पर चढ़े इश्क के भूत को दोबारा न भाग जाए इसलिए जंजीरों में जकड़ कर ताला डाल दिया है।यह पूरा मामला झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के बस स्टेंड के पास पानी की बोतल बेचने वाली वृद्ध महिला की पुत्री का है। बताया जा रहा है की उसकी पुत्री अभी नाबालिग है और उसे तालपुरा निवासी युवक से प्रेम प्रसंग हो गया। इसके चलते वह उस युवक के साथ दो बार भागने का प्रयास कर चुकी है। आज उसकी पुत्री फिर उस युवक के साथ भागने की फिराक में थी। तभी उसकी मां की नजर पड़ गई। मां ने शोर मचाकर आस पास के लोगों को बुलाया तो उसकी पुत्री व प्रेमी ने मां पर हमला बोल दिया। किसी प्रकार लड़की को पकड़ लिया और उसका प्रेमी भगाने में सफल हो गया। लड़की बार बार अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी थी। काफी समझाने पर भी वह नही मानी तो लड़की के हाथ पैरों में जंजीर बांध कर ताला डालकर उसे काबू में कर लिया। लड़की को जंजीरों में जकड़ा देख वहां लगी लोगों की भीड़ ने वीडियो बनाकर वायरल कर दी। बताया जा रहा है की जो वृद्ध महिला जिसे अपनी पुत्री बता रही वह उसे बचपन में लावारिश पड़ी मिली थी। जिसे उसने पाल पोश कर बड़ा किया। पर उस मां की ममता को क्या पता था जिसे वह पाल पोश कर बड़ा कर रही वही औलाद एक दिन उसे सरेराह जलील करेगी। यह इश्क का भूत नाते रिश्ते सब खत्म कर देता है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here