Home उत्तर प्रदेश लुटेरों का गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, सोने चांदी के जेवरात, नकदी...

लुटेरों का गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, सोने चांदी के जेवरात, नकदी समेत तमंचा, कारतूस बरामद, सरगना बताता था खुद को हिंदू संगठन का नेता

24
0

झांसी। प्रेमनगर थाना पुलिस ने आज लूट डकैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरों के सरगना समेत उनके गिरोह को दबोच लिया। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से लूटी गई बाइक, तमंचा, कारतूस समेत सोने चांदी के जेवरात और चालीस हजार की नकदी बरामद कर ली। पकड़े गए लुटेरों ने दो लूट की घटनाओं को अंजाम देने का जुर्म स्वीकार किया है। पकड़े गए गिरोह का सरगना खुद को हिंदू संगठन का नेता बताकर लुटेरों को पनाह देता था और उनसे घटनाएं करवाता था। एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रेमनगर थाना पुलिस ने आज एक ऐसे लुटेरों के गिरोह को दबोच लिया। जिनका सरगना हिंदू संगठन का नेता बताने वाला था। यह सरगना बदमाशों से घटनाओं को अंजाम दिलाकर उन्हें पुलिस से बचाने का काम करता था। पकड़े गए लुटेरों में रक्सा निवासी चिंटू उर्फ अभिषेक, नई बस्ती कोतवाली निवासी जीतू कुशवाह, शिवपुरी निवासी आकाश तोमर और लखन पटेल बताए। पुलिस टीम इनसे गहराई से पूछताछ की तो इन्होंने बताया कि वह लोग लूट डकैती की घटनाओं को अंजाम देते है, लूटे गए माल का आधा हिस्सा बिजौली निवासी हिन्दू संगठन का नेता बताने वाला हरीश बजरंगी, जो उन्हें पुलिस से भी बचाने ओर उन्हें पनाह देने का काम करता है। पकड़े गए लुटेरों ने बताया कि 28 दिसंबर को बिजौली के ग्रोथ सेंटर में रहने वाले मयंक झा के घर हुई लूट डकैती की घटना की योजना हरीश बजरंगी ने ही बनाई थी। हरीश बजरंगी को यह जानकारी हुई थी कि उसका पड़ोसी मयंक झा के घर सोने का कलश है, इसी को लूटने के लिए हरीश ने उन्हें अपने घर बुलाया था और सभी को तमंचे कारतूस उपलब्ध कराकर लूट की घटना करवाई थी। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ के बाद हिंदू संगठन का नेता बताने वाले हरीश बजरंगी को भी दबोच लिया। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से चार तमंचे, छ कारतूस, चालीस हजार की नकदी, ढाई लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात सहित एक लूटी गई बाइक बरामद कर ली। पुलिस ने बताया कि बरामद की गई बाइक जीतू कुशवाह ने बबीना थाना क्षेत्र इलाके से 20 जनवरी को कुलदीप प्रजापति के सर पर पत्थर मारकर उसे घायल कर लूटी थी। पुलिस टीम अभी पकड़े गए सभी बदमाशों से पूछताछ कर रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here