Home उत्तर प्रदेश सेक्स रैकेट संचालकों में शह मात का खेल जारी, बीच रोड पर...

सेक्स रैकेट संचालकों में शह मात का खेल जारी, बीच रोड पर हुई जमकर मारपीट, अब लगा बलात्कार का आरोप

21
0

झांसी। सेक्स रैकेट संचालकों में एक दूसरे को नीचा दिखाने का खेल काफी समय से चल रहा आए दिन कभी एक पक्ष दूसरे पर बलात्कार का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराते है कभी दूसरा बलात्कार का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराते है। यह गिरोह पुलिस की उदासीनता के चलते जनपद में पूरी तरह से सक्रिय होकर धनाढ्य लोगों को लड़किया परोस कर उनकी वीडियो फिल्म बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करते है। रूपयो की मांग पूरी न होने पर उनकी वीडियो वायरल कर बलात्कार के मुकदमे दर्ज कराते है। ऐसा ही प्रकरण आज हुआ जहां एक गिरोह ने दूसरे गिरोह को सलाखों में भेजने के लिए एक युवती को शिकार बनाकर पहले जमकर पेट्रोल पंप के पास मारपीट की फिर पुलिस थाना पहुंच कर बंधक बनाकर देह व्यापार कराने का आरोप लगाकर कार्यवाही की मांग की। इस मामले में एक गिरोह कुछ लोगों को रुपए फाइनेंस कर मामला हाई प्रोफाइल बनाकर दर्ज कराने का प्रयास कर रहा है।जानकारी के मुताबिक शिवाजी नगर में रहने वाले सेक्स रैकेट और ब्लैकमेल के दो गिरोह पूरी तरह से सक्रिय है। यह दोनो गिरोह शहर के बड़े बड़े धनाढ्य लोगों को अपने जाल में फसा कर नई नई लड़कियों का प्रलोभन देकर उनकी अश्लील वीडियो बनाते है फिर ब्लेक मेलिंग कर रुपए ऐंठते है। इसी गिरोह में एक गिरोह का सदस्य दिल्ली से युवती को अपने साथ झांसी लेकर आया और एक युवती व उसकी पत्नी के सहयोग से उस युवती से देह व्यापार कराने लगा। जिसको लेकर आज कानपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर जमकर मारपीट हुई जिसमे लोगों की भीड़ लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ओर दोनो पक्ष को थाने ले आई। युवती का आरोप है की वह कलकत्ता की है उसे आकाश नाम का युवक शादी का झांसा देकर झांसी लाया यहां एक युवती और उसके पति के सहयोग से उसके साथ जबरन देह व्यापार कराने लगा किसी प्रकार आज वह उनके चंगुल से छूट कर भागी तो पेट्रोल पंप के पास पीछा कर उसे घेरकर मारपीट कर दी। वही सूत्र बताते है की आरोप लगाने वाली युवती सेक्स रैकेट चलाने वाले दूसरे गिरोह के संपर्क में है, युवती दूसरे गिरोह को इस गिरोह के इशारे पर फसाने का प्रयास कर रही इसी बात को लेकर थाना के बाहर खड़ा दूसरा गिरोह मैनेजमेंट कर एक गिरोह पर मुकदमा दर्ज कराना चाहता है। इसलिए यह षड्यंत्र रचा गया। फिलहाल आपको बता दे की पूर्व में षड्यंत्र के तहत एक गिरोह ने दूसरे गिरोह पर भी इसी प्रकार का मुकदमा लिखाया था। ओर आज यह उसी का पलट बार है। फिलहाल पुलिस के पास यह अच्छा मौका है, पुलिस को इन दोनो गिरोह के फन कुचलकर शहर की भोली भाली जनता को इन जालसाजों के चंगुल से फसने से बचा सके।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here