Home उत्तर प्रदेश पिता की चिता ठंडी भी नही हुई की संपत्ति के लिए औलाद...

पिता की चिता ठंडी भी नही हुई की संपत्ति के लिए औलाद ने मां को पीटा

26
0

झांसी। अभी पिता की चिता की आग भी ठंडी नहीं हुई थी कि कलयुगी पुत्रों ने संपति की मांग को लेकर वृद्ध,बेवा मां के साथ गाली गलोज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली, बीच बचाव करने आईं बहनों के साथ भी गाली गलोज कर मारपीट पर उतारू हो गए। इतना ही नहीं मां को अस्थि विसर्जन नहीं करने दिया और दोनों भाई खुद इलाहाबाद जाकर पिता की अस्थियों का विसर्जन भी कर आए।पति की अस्थियों को विसर्जित करने से वंचित , पीड़ित मेवातीपुरा निवासी वृद्धा श्रीमती मुन्नी ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके दो पुत्र व तीन पुत्रियां हैं, सभी विवाहित हैं। पुत्र विनोद कुमार व जितेंद्र कुमार आए दिन उसके व पति के साथ गाली गलौज, मारपीट कर संपति अपने नाम करने का दबाव बनाते रहे हैं। बताया कि 19 जून को पति मुन्ना लाल की मृत्यु के बाद बीते रोज दोनों पुत्रों ने गाली गलोज कर मारपीट की, बचाने आई लड़कियों के साथ भी अभद्रता कर मारपीट पर उतारू हो गए। इतना ही दोनों पुत्र उसे न ले जाकर अकेले ही इलाहाबाद जाकर उसके पति की अस्थियों का विसर्जन भी कर आए। पुत्रों विनोद कुमार व जितेंद्र कुमार के कार्यकलापों व उत्पीड़न से तंग पीड़िता श्रीमती मुन्नी ने कलयुगी पुत्रों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की गुहार लगाई है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here