Home Uncategorized पुलिस की भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ युवक का अंतिम संस्कार……....

पुलिस की भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ युवक का अंतिम संस्कार……. पूरी रात चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मंगलवार की सुबह बरामद हुआ शव देर रात तत्काल प्रभाव से हटाया गया भेल चौकी प्रभारी समेत दो सिपाहियों को…..

22
0

 

 

झांसी। बीते रोज़ सोमवार को बबीना के खैलार में पुलिस को देखकर मची भगदड़ के बाद गहरे तालाब में गिरे युवक का शव पूरी रात चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मंगलवार सुबह के समय गोताखोरों ने बरामद कर लिया जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज भेज दिया मंगलवार शाम को युवक का अंतिम संस्कार पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था में किया गया इस बीच परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वही भेल पुलिस द्वारा लापरवाही बरतने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने तत्काल प्रभाव से भेल चौकी प्रभारी नीतेश सिंह समेत दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया और पुलिस लाइन से संजय पाल को भेल चौकी प्रभारी बनाकर भेजा गया है।

 

बीते रोज़ सोमवार को बबीना थाना क्षेत्र के खैलार में श्मसान घाट के पास जुआ खेल रहे लोगों में पुलिस को देखकर मची भगदड़ में तालाब में गिरकर जान गंवाने वाले युवक के लापता होने के बाद मचे बवाल के बाद पुलिस पूरी तरह से सतर्क नजर आई मंगलवार को प्रातः काल लापता युवक रविन्द्र जोशी पुत्र हरिशंकर जोशी निवासी खैलार का शव बरामद होने के बाद पुलिस ने हर गतिविधि पर नज़र रखी शाम के समय जैसे ही युवक का शव खैलार पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया घर की महिलाएं और बच्चे का रो रोकर बुरा हाल है मृतक की बेटी रो रोकर अपने पिता को बापस करने की बात कहकर गुमशुम हो जाती है

उल्लेखनीय है कि बीते रोज़ सोमवार को दोपहर के समय खैलार गांव में श्मशान घाट के निकट कुछ लोग जुआ खेल रहे थे इसी बीच कुछ लोगों ने पुलिस को आता देखा तो जुआ खेल रहे लोग यहां वहां भागने लगे इसी बीच रविन्द्र जोशी निवासी खैलार अचानक पास में स्थित तालाब में जा गिरा था जिसके बाद भेल पुलिस मौके से नदारद हो गई लेकिन युवक के तालाब में डूबने की खबर गांव में आग की तरह फैली तो लोगों का हुजूम बढ़ता गया जिसकी सूचना पाकर बबीना थाना प्रभारी तुलसीराम पाण्डेय मय पुलिस वल के मौके पर पहुंचे स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया लेकिन देर रात्रि तक युवक का सुराग़ नही मिल पाने के बाद लोगों का आक्रोश बढ गया और ललितपुर राजमार्ग पर जाम लगाया दिया एवं पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे मामले की गंभीरता को देखते हुए बबीना पुलिस के अलावा कई थाना क्षेत्रों से पुलिस बुलानी पड़ी इसी बीच मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह से लोगों की नोंक झोंक हो गई जिसके बाद एसपी सिटी ने दो टूक शब्दों में कह दिया कि चाहे जो भी ऐसी कार्यवाही करुंगा कि लोगों के समझ में आ जाएगा।

वही मामले की गंभीरता को देखते हुए देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने तत्काल प्रभाव से भेल चौकी प्रभारी समेत दो सिपाहियों के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही करते हुए संजय पाल को नया चौकी इंचार्ज नियुक्त कर दिया तब कहीं जाकर लोगों का आक्रोश कम हुआ।

………………………………………

 

 

दो बेटीयां और एक बेटा हो गया अनाथ…..

तालाब में डूबे युवक रविन्द्र जोशी के दो बेटीयां जिनकी उम्र प्राची 19,अंशिका 16 और बेटा अंश की उम्र 14 साल है पिता की अचानक हुई मौत से तीनों बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है वही मृतक की पत्नी और मां रविन्द्र की मौत के बाद पूरी तरह टूटी नजर आ रही है। पूरा परिवार रविन्द्र जोशी की मौत का जिम्मेदार भेल पुलिस को ठहरा रहा है।

……………………………………….

 

कई थानों की पुलिस के साथ एसपी सिटी ने संभाला मोर्चा…….

मंगलवार दोपहर बाद लगभग 4 बजे पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव खैलार पहुंचा तो किसी अनहोनी की आशंका को मद्देनजर रखते हुए कई थाना क्षेत्रों की पुलिस के साथ एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने स्वयं मोर्चा संभाला जिसके बाद मृतक का अंतिम संस्कार किया गया इस बीच पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रहीं हैं जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here