Home उत्तर प्रदेश पत्रकार भवन में कीर्तिशेष कैलाश चंद्र जैन की चतुर्थ पुण्यतिथी मनाई गई

पत्रकार भवन में कीर्तिशेष कैलाश चंद्र जैन की चतुर्थ पुण्यतिथी मनाई गई

27
0

झांसी। श्री गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता उन्नयन समिति पत्रकार भवन, झांसी के संस्थापक अध्यक्ष एवं दैनिक विश्व परिवार के संस्थापक कीर्ति शेष कैलाश चंद जैन की चौथी पुण्यतिथि पत्रकार भवन में समिति के अध्यक्ष एवं प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व सदस्य शप्रदीप कुमार जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई ।सभा में वक्ताओं ने कीर्तिशेष परम श्रद्धेय कैलाश चंद जैन को याद करते हुए अपने अपने वक्तव्यों से श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि जैन साहब एक अद्वितीय और भव्य आत्मा थे जिन्हें जानने का सौभाग्य हम सभी को प्राप्त हुआ । वह हमेशा ही सभी के दिलों में अनंत काल तक जुड़े रहेंगे । उनका पूरा जीवन लोक कल्याण एवं जन सामान्य के हित में एवं पत्रकारिता के उन्नयन में व्यतीत हुआ ।पुष्पांजलि कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पत्रकार भवन समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार जैन ने उनके संस्मरणों को याद करते हुए कहा कि मुझे बहुत फख्र है कि मुझे उनके पुत्र के रूप में जन्म लिया एवं उनकी छत्रछाया में पला बढ़ा एवं अपने पिता के महान मानवीय गुणों को आत्मसात करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । उनके अधूरे कार्यों को बढ़ चढ़कर पूर्ण करने में सफल होने की ईश्वर से कामना करता हूं ।सभी ने भावपूर्वक जैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की ।पुष्पांजलि कार्यक्रम को सर्व प्रोफेसर उदय त्रिपाठी, मोहन नेपाली, सुरेश चंद्र तिवारी , एडवोकेट मदन लाल बबेले,देवेंद्र भारद्वाज, आलोक शांडिल्य, रघुवीर शर्मा, साजिया खान, मुकेश त्रिपाठी, अनंजय नेपाली , राजेश चौरसिया, हरिकृष्ण चतुर्वेदी, रवींद्र जैन, वैद्य अरुण द्विवेदी, पूर्व सभासद अरुण द्विवेदी, रिपुसुदन नामदेव सुदर्शन शिवहरे , डॉ जिनेंद्र जैन, डां. जयेश जैन, समाजसेवी आलोक जैन, अशोक रत्नसैल, दैनिक विश्व परिवार के संचालक अतिशय जैन, राहुल नायक , अनुराग जैन, राजीव श्रीवास्तव आदि ने पुष्पांजलि अर्पित कर उनका पावन संस्मरण किया । पुष्पांजलि कार्यक्रम के बाद समिति के संस्थापक सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश दीक्षित जी के देहावसान पर उनकी आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया।पुष्पांजलि कार्यक्रम का सफल संचालन पत्रकार भवन के महामंत्री पंकज सक्सेना एवं डॉ मनमोहम मनु ने किया । अंत में वरिष्ठ पत्रकार शीतल तिवारी ने सभी का आभार ज्ञापित किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here